रायपुर वॉच

विकसित भारत के लक्ष्य को गति दे रहा हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ : अरुण जंघेल

Share this

रायपुर। बुधवार 15 फरवरी को प्रदेश के माननीय मुख्यम॔त्री भूपेश बघेल  की निकायों को अतिरिक्त 1000 करोड़ की धनराशि के आवंटन के विषय में पंडित जवाहरलाल नेहरु ब्लॉक कांग्रेसी कमेटी के अध्यक्ष  अरुण जंघेंल ने खुशी व्यक्त करते हुए इसे बहुत ही महत्वपूर्ण एवं समसामयिक रूप से उठाया गया अभूतपूर्व कदम निरूपित किया, अरुण जंघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है छत्तीसगढ़ के शहर छोटा भारत का स्वरूप लेते जा रहे हैं जहां देश के महानगरों के उद्योगपति व्यवसायियों के बीच प्रदेश में उद्योग और व्यवसाय स्थापित करने की होड़ लगी हुई है और इसलिए छत्तीसगढ़ के शहर तेजी से विकसित हो रहे हैं इन शहरों की जरूरत पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई है रकम भविष्य की सभी तरह की मांगों की पूर्ति करेंगी l
इस राशि के आवंटन के बाद महिलाओं युवाओं को रोजगार की प्राप्ति होगी बाजारों में सीसीटीवी लगाए जाने के फैसले के बाद सुरक्षा के प्रति विश्वास जागृत होगा, मुफ्त और सुलभ स्वास्थ्य व्यवस्थायों से प्रत्येक नागरिक को संबल मिलेगा, साथ ही जलभराव से मुक्ति का मार्ग भी खुलेगा l
भूमि विकास के सरलीकरण से अनावश्यक विलंब से उत्पन्न होने वाली हानि और खीज से बचा जा सकेगा, इसके साथ रिवरफ्रंट से नदियों को भी संरक्षित किया जा सकेगा l
संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री जी को अपने उच्च गुणवत्ता युक्त नेतृत्व से भरे निर्णय के लिए अरुण जंघेल ने आभार व्यक्त किया है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *