सुधीर तिवारी / बिलासपुर। बिलासपुर के कानन पेंडारी में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक शेर के बाड़े में घुस गया। आम दिनों के जैसे ही शनिवार को कानन पेंडारी में पर्यटकों का जमावड लगा हुआ था अचानक एक युवक शेर के बारे में छलांग लगा दी, युवक की खुशकिस्मती समझें की शेर दूर बैठा हुआ था और युवक के अंदर घुसते ही वहां के कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ गई जिसकी वजह से उसकी जान बचा ली गई। युवक का नाम कुंतल भीमटे बताया जा रहा है , कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि वहां मौजूद महिला डिप्टी रेंजर ने जैसे ही युवक को बाड़े के अंदर घुसते देखा उसके बाद उन्होंने जमकर आवाज लगाई जिसकी आवाज सुनकर शेर अपने पिंजरे में दुबक कर बैठ गया और समय रहते ही युवक को बाहर निकाल लिया गया। युवक का बीमार होना बताया जा रहा है, घटना के बाद कानन पेंडारी के प्रबंधन ने युवक पर 10000 का जुर्माना लगाया और युवक को उसके पिता के हवाले कर दिया गया है। युवक को शेर के केज में घुसते देख आसपास के लोगों में दहशत हो गई थी पर जब युवक को बचा लिया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
कानन पेंडारी में युवक ने शेर के बारे में लगा दी छलांग
