प्रांतीय वॉच

दल्ली राजहरा में भाजपा नेताओं के हत्या के विरोध में भाजपाइयों ने किया विशाल चक्का जाम

Share this

दल्लीराजहरा — कांग्रेस सरकार के संरक्षण में नक्सलियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या के विरोध में दल्ली राजहरा एवं डौंडी मंडल के तत्वाधान में झरण मंदिर के पास विशाल चक्का जाम किया गया कार्यक्रम में डौंडी एवं दल्लीराजहरा मंडल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए एव भारतीय जनता पार्टी के चारों शहीद नेताओ को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष डौंडी मनीष झा द्वारा किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिले के सह प्रभारी पूर्व विधायक भोजराज नाग एवं प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर अ.ज.जा. मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. देवेन्द्र माहला उपस्थित हुये भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहां कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ प्रदेश में अराजकता का माहौल है जिस प्रकार से आदिवासी अंचल बस्तर अंचल में नक्सलियों द्वारा चिन्ह अंकित कर सूचीबद्ध कर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को मारा जा रहा है यह अत्यंत निंदनीय है छत्तीसगढ़ की सरकार को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रह गया है शायद इसलिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गांव जाने से रोक रहे हैं और उनकी हत्या की जा रही है नक्सलियों को संरक्षण देने का कांग्रेश पर इसलिए सवाल उठते हैं क्योंकि कांग्रेश के नेता नक्सलियों का इलाज कराने बाहर प्रदेश जा रहे हैं कांग्रेस के नेता रंजीता रंजन राज्यसभा सदस्य नक्सलियों का अपना भाई बताते हैं ऐसे कृतियों के कारण कांग्रेस की सरकार एवं यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ के जनता से माफी मांगना चाहिए ।

भाजपा के चक्का जाम कार्यक्रम में सभी भाजपा वक्ता ने अपने उद्बोधन में राज्य में कांग्रेस के भूपेश सरकार को जमकर कोसा वक्ताओं में प्रमुख रूप से जिलामंत्रीगण जयेश ठाकुर ,अनिता कुमेटी तथा राधिका भारद्वाज , डौंडी मंडल अध्यक्ष मनीष झा दल्लीराजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी पूर्व मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी मोर्चा देवेंद्र महला प्रदेश कार्य समिति सदस्य झुग्गी झोपडी सुरेश जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, मंडल उपाध्यक्ष सुजीत झा, डौंडी मंडल महामंत्री टीकेंद्र साहू, नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल, शशिकान्त निषाद, मितेंद्र वेशावन, मोरदध्वज साहू, अब्दुल इब्राहीम, महिला मोर्चा गीता मरकाम, कॉलेज सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता, आदिवासी मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम धुर्वे, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र डहरवाल सहित अन्य नेताओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सफाया होने की रिपोर्ट आने से कांग्रेस पार्टी घबरा गयी है तथा बस्तर के कद्दावर भाजपा नेताओं को टारगेट कर हत्या होने की घटना हो रही है। प्रदेश की जनता को झूठ बोलकर सत्ता में आयी कांग्रेस पार्टी को मालूम हो गया है कि विधानसभा के आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को सरकार से मुक्त करने वाली है इसलिए घबराहट में ये सब कर रही है।

कार्यक्रम में दल्लीराजहरा मंडल से प्रदेश अनु. जाति मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र पिपरे, हितेश मेश्राम प्रदेश अल्प.स. मोर्चा कार्यसमिति सदस्य मुस्ताक अहमद, कासिम कुरेशी मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल, म. मोर्चा अध्यक्ष गीता मरकाम, युवा मो. अध्यक्ष संजीव सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश पांडे ,सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गाड़ियोंग,मंडल उपाध्यक्ष सुजीत झा मनजीत कौर, मंडल कोषाध्यक्ष रमेश जैन मंडल मंत्री जनार्दन सिंगरौल, रमेश गुर्जर, कॉलेज सांसद प्रतिनिधि मनन गुप्ता, राकेश कोसरे पूर्व भाजयुमो प्रदेश का,स सदस्य भूपेंद्र श्रीवास ,श्रीजीत, सुरेंद्र बेरा निलेश श्रीवास्तव पार्षद सौहद्रा ठाकुर, राजेश कांबले प्रमिला पारकर हेमंत गौतम ममता ठाकुर ताम्रध्वज सुधाकर ,मनीष पाठक ,उषा आस्टीकर, ललिता विश्वकर्मा, विम्मी शर्मा, उषा साहू एवं डौंडी मंडल से शुभ सिंह कोरेटी, भरत भाई पटेल, रामकिशन सॉरी, प्रकाश आर्य, हितेश साहू,अजय चौहान , टिकेंद्र साहू, मातरम दास कोसरे,  भीखी मर्सिया, राधिका भारद्वाज , अनीता कुमेटी, रेखा चौहान, रजनी जयसवाल, विजय डडसेना, ताराचंद पथोड़े, मुकेश कौडो, राजू रावते, मितेंद्र वैष्णव, मोरध्वज साहू,शशिकांत निषाद, रुपेश नायक, अब्दुल इब्राहिम, पवन साहू, परमेश्वर देवहारी, दुल सिंह कोठारी,पुष्पदीप बैस, देवेंद्र साहू,बृज मनी यादव, निखिल अग्रवाल, ऋषभ सभरवाल, टिकेश धुर्वा, भूपेन्द्र गावड़े, रिंकू मरकाम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *