देश दुनिया वॉच

OMG ! शादी से पहले ही दूल्हे के साथ घटी यह घटना, घर में मचा कोहराम

Share this

इटावा। भाई संग फेशियल कराने निकला दूल्हा, शादी के चार दिन पहले घर में कोहराम शादी-बारातों में फेशियल इन दिनों बवाल बना हुआ है। कुछ दिन पहले पीलीभीत जिले के बिलसंडा में एक दूल्हा फेशियल कराने निकला तो वह वापस ही नहीं लौटा। शादी की तारीख भी निकल गई।

शादी-बारातों में फेशियल इन दिनों बवाल बना हुआ है। कुछ दिन पहले पीलीभीत जिले के बिलसंडा में एक दूल्हा फेशियल कराने निकला तो वह वापस ही नहीं लौटा। शादी की तारीख भी निकल गई। पुलिस कार्रवाई हुई तो असलियत पता चली। इसी तरह का एक और मामला यूपी के इटावा से सामने आया है। यहां भी दूल्हा शादी के चार दिन पहले चचेरे भाई संग फेशियल कराने के लिए गया था। 15 फरवरी को बारात जानी थी, अब तक उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। दूल्हे के गायब होने की खबर से घर में भी कोहराम मचा है।

गांव खड़कौली में रहने वाले किशन उर्फ अक्कू के घर में शादी की तैयारियां चल रहीं हैं। किशन की बरात 15 फरवरी को आगरा जानी है। शादी की तैयारियों के बीच 11 फरवरी को किशन अपने ताऊ के बेटे सानू के साथ फेशियल कराने के लिये निकला था। लेकिन अभी तक लौटकर नहीं आया। परिवार के लोगों ने खोजबीन के बाद सोमवार को पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी दोनों युवकों की तलाश में जुट गयी है। पुलिस ने दोनों की फोटो आसपास जिलों को भेजी है।

लापता दूल्हे की बहन ने जानकारी देते हुए बताया कि भाई अपनी मर्जी से ही शादी कर रहे थे बिल्कुल हंसी खुशी तरीके से वह शादी की तैयारियां और शॉपिंग कर रहे थे। 2 दिन पहले ही वह दिल्ली से अपने लिए शेरवानी और शादी की खरीदारी कर आए थे ऐसे में अचानक उनका लापता होना चिंता पैदा कर रहा है। मंगलवार को मंडप होना था लेकिन दूल्हा न होने से मंडप नहीं हुआ। बसरेहर थाना प्रभारी अंकुश कुमार राघव ने बताया कि दोनों लापता युवकों की सूचना पुलिस को दी गई है। दोनों की तलाश की जा रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *