प्रांतीय वॉच

विधायक वृहस्पत सिंह ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन कर रैली निकालते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Share this

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को हटाने को लेकर आज दूसरे दिन भी, बलरामपुर जिला मुख्यालय में क्षेत्रीय विधायक वृहस्पत सिंह ने धरना प्रदर्शन कर, रैली निकालते हुए, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपा।

आफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरना, प्रदर्शन पर बैठकर,शहर में रैली निकालते हुए कलेक्टर आफिस पहुंचकर कलेक्टर बलरामपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे है।
आपको बता दे की बलरामपुर जिला मुख्यालय में विगत दिनों अंबिकापुर से गुंडों ने आकर बलरामपुर के दो पटवारी के साथ मार पीट कर रहे थे, जिसे बीच-बचाव करने वाले पहुंचे लोगों को भी मारपीट कर घायल किया था, जिसको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर कार्यवाही करने में हीला हवाली कर रही थी, जिससे आक्रोशित क्षेत्रीय विधायक वृहस्पत सिंह ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम करते हुए विरोध जताया था।
आज दूसरे दिन भी विधायक वृहस्पत सिंह ने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को हटाने को लेकर धरना देते हुए, शहर में रैली निकाल, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंपते हुए, जल्द से जल्द बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग की है।
धरना प्रदर्शन में जहां विधायक समर्थक मौजूद थे, वहीं बलरामपुर के व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर समर्थन दिया।
इस विरोध प्रदर्शन में विधायक वृहस्पत सिंह के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक सिंह उर्फ राजू, नन्हे लाल गुप्ता,संजू गुप्ता, विंधेश्वरी गुप्ता, परमेश्वर गुप्ता, जनपद सदस्य मोहम्मद बक्स, राजा चौबे, जफर अहमद, सहित हजारों के संख्या में लोग उपस्थित।
अब देखने वाली बात यह है कि क्या क्षेत्रीय विधायक सरकार के प्रतिनिधि उग्र आंदोलन कर रहे हैं, और सरकार कितनी तत्परता के साथ एसपी को हटाकर यह मामला शांत कर पाती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *