रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM baghel)आज दोपहर 2.30 बजे नेताजी सुभाष स्टेडियम रायपुर में ‘छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल’ का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री इसके अलावा मीडिया सिटी( media city) शिवालय परिसर महोबा बाजार में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 2.20 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे नेताजी सुभाष स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां ‘छत्तीसगढ़ मिलेट कार्निवाल’ का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम पश्चात नेताजी सुभाष स्टेडियम( stadium) से प्रस्थान कर दोपहर 3.55 बजे मुख्यमंत्री निवास आ जाएंगे।
शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री शाम 7.15 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर शाम 7.30 बजे मीडिया सिटी महोबा बाजार पहुंचेंगे और वहां आयोजित शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात महोबा बाजार से प्रस्थान कर रात्रि 8.15 बजे मुख्यमंत्री निवास वापस आएंगे।