प्रांतीय वॉच

CG ACCIDENT NEWS : सड़क पार कर रही भृत्य महिला को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

Share this

महासमुंद। CG ACCIDENT NEWS : जिले में दर्दनाक दुर्घटना हो गया है। वहां नगर के हृदय स्थल नेहरू चौक पर ट्रक की चपेट में आने से आदर्श शासकीय उमा विद्यालय में कार्यरत भृत्य का मौके पर ही मौत हो गईं। मृतक का नाम कमला बाई देवांगन है। कमला बाई 60 बर्ष की थी।

जानकारी अनुसार कमला को स्कूल से दाखिल खारिज की छायाप्रति कराने भेजा गया था। वह बृजराज स्कूल के पास छायाप्रति कराकर वापस सड़क पार कर स्कूल लौट रही थी। इस बीच उसका ध्यान सिग्नल पर नहीं रहा और रेड लाइट ग्रीन होते ही वह सड़क पर आ गई, जिससे ट्रक चालक उसे देख नहीं पाया और पहिये के नीच कमला का सिर आ गया। मौके पर ही कमला की मौत हो गई। तुरंत यातायात अमला पहुंचा। और तुरंत ट्रक को कब्जे में लिया गया. साथ ही शव को चीरघर भेजा गया है। इधर, घटना की खबर पाकर स्कूल में छुट्टी दे दी गई है। सभी स्टाफ अस्पताल व कमला के स्वजनों से मिलने घर पहुंचे। शोक ग्रस्त परिवार को सम्बल प्रदान किया गया। घटना के बाद से ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर नागरिकों ने रोष जताया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *