प्रांतीय वॉच

धरना प्रदर्शन में अमर अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं से हुए खफा

Share this
बिलासपुरl अपने नेता को यूं नाराज देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं के होश ठिकाने लगे और वे मान मनुव्वल कर उन्हें वापस धरना में शामिल होने की मनुहार करते दिखे, हालांकि अमर अग्रवाल काफी समय तक अपने ही कार्यकर्ताओं से नाराज नजर आए। इस अवसर पर बिलासपुर के पार्षद, भाजपा के अलग-अलग अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
   शुक्रवार को जिस तरह से कार्यकर्ताओं के आगे वे बेबस नजर आए, ऐसा इससे पहले कभी नहीं देखा गया था, जिस लेकर धरना स्थल पर खूब चर्चा भी होती रही।
 बिलासपुर विधानसभा में धरना प्रदर्शन के लिए दोपहर 12:00 से 2:00 तक का समय निर्धारित किया गया था लेकिन समय के पूर्व भी धरना प्रदर्शन समाप्त हो गयाl
आपको बताते चलें कि  भाजपा नेताओं की राजनीतिक हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 78 विधानसभाओं में चक्का जाम आंदोलन कर रही है। इन हत्याओ का आरोप भले ही नक्सलियों पर लगाया जा रहा है लेकिन भाजपा का कहना है कि नक्सलियों को प्रदेश सरकार संरक्षण दे रही है और आगामी चुनाव प्रभावित करने के लिए उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने के मकसद से यह हत्यायें की जा रही है । भाजपा नेताओं की चुन चुन कर हत्या लोकतंत्र को लहू तंत्र में बदल रही है। कांग्रेस पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *