प्रांतीय वॉच

अंबिकापुर निवासी मंटी सिंह अपने दर्जनों गुंडों के साथ बलरामपुर पहुंच किया मारपीट

Share this

मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले मंटी सिंह तथा उसके सहयोगियों के विरुद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज

घटना की जानकारी मिलते क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वृहस्पत सिंह रात्रि 2:30 बजे पुलिस थाना बलरामपुर पहुंच, घायलों का हाल चाल जाना तथा दोसियो के विरुद्ध कार्यवाही का दिया निर्देश l

आफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय में रात्रि लगभग 10 बजे के करीब अंबिकापुर निवासी मंटी सिंह व उसके दर्जनों सहयोगियों ने बलरामपुर जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड पहुंच,बलरामपुर तहसील के,ग्राम बड़की महरी पटवारी हामिद राजा को मारपीट किया, बीच-बचाव करने पहुंचे बलरामपुर के लोगों को भी आरोपी मंटी सिंह व उनके सहयोगियों के द्वारा बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट किया गया है l
वही आरोपियों के मारपीट में घायल लोगों ने अपनी जान बचाने बलरामपुर निवासी जीतेंद्र श्रीवास्तव के घर में घुस जान बचाने की कोशिश किए, जहां पर आरोपी मंटी सिंह ने जितेंद्र श्रीवास्तव के घर के अंदर घुसकर जीतेंद्र श्रीवास्तव,उनके भाई राजेश श्रीवास्तव को भी मारपीट किया, मारपीट में घायल बलरामपुर निवासी पटवारी हामिद रजा, जितेंद्र श्रीवास्तव तथा बीच-बचाव करने पहुंचे सादिक सिद्दीकी,पूर्व पार्षद सलीम खान, शकील खान सहित बलरामपुर के लोगों ने पुलिस थाना पहुंचा अपनी आप बीती घटना की जानकारी दी l
घटना की जानकारी मिलते बलरामपुर पुलिस ने आरोपी मंटी सिंह व उसके सहयोगी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है l
सभी आरोपी शराब के नशे में घटना को अंजाम दिए,इस घटना से बलरामपुर में दहशत का माहौल बना हुआ था l घटना की जानकारी से क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह को घटना की जानकारी दी गई,
जानकारी मिलते क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह, पुलिस थाना बलरामपुर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए, दोषियों के ऊपर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया l
घटना में आरोपियों ने बलरामपुर के करीब 6 लोगों को मारपीट कर घायल किया है l
घायल लोगो में पूर्व पार्षद सलीम खान, पटवारी हामिद रजा, शकील खान, सादिक सिद्दीकी, जितेंद्र श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव है,सभी घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय बलरामपुर में किया जा रहा है l
बाहर से आकर बलरामपुर में मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध आक्रोशित बलरामपुर नगर वासियों ने बलरामपुर थाना घेराव कर कार्यवाही का मांग करने लगे l
विडंबना तो यह है कि बलरामपुर जिला मुख्यालय में सरगुजा संभाग अंबिकापुर से गुंडे आकर बलरामपुर के लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं, आरोपियों के ऊपर बलरामपुर पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है l
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद बलरामपुर पुलिस कितनी तत्परता के साथ फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजते हुए, आरोपियों का मनोबल तोड़ पाते है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *