देश दुनिया वॉच

Indian Railways: हर किसी को मिलेगी ट्रेन में कन्फर्म सीट! ये ‘कोड’ आजमा कर देखो, टिकट मिलना पक्का है!

Share this

Indian Railways: क्या आपको भी ट्रेन की टिकट कन्फर्म कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है? क्या आपको भी तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket booking) के वक्त मिनटों में टिकट बुक होने से सीट नहीं मिलती? क्या आप भी रिजर्वेशन के बाद लंबी वेटिंग लिस्ट में अपना नाम कन्फर्म (Confirm Ticket) होने का इंतजार करते हैं? अगर ऐसा है तो ये खबर आपके लिए है. रेलवे लगातार टिकट सिस्टम को मजबूत और आपके टिकट कन्फर्म की स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, फिर भी लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए वेटिंग का इंतजार काफी लंबा है. ऐसे में क्या करें?

कन्फर्म हो सकता है आपका टिकट

वेटिंग टिकट को कन्फर्म (How to confirm waiting ticket) कराया जा सकता है. रेलवे के रिजर्वेशन में लगने वाले कोटे से आपको भी कन्फर्म टिकट मिल सकती है. लेकिन, ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि कोटा तो सिर्फ VVIP, नेता-मंत्रियों के लिए होता है. आम आदमी के लिए ऐसा कोई कोटा नहीं है. लेकिन, ऐसा नहीं है, रेलवे के ऐसे कई कोटे हैं, जिनका इस्तेमाल आम आदमी भी कर सकता है और कन्फर्म टिकट हासिल कर सकता है.

Railway Quota से कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट?

आम पैसेंजर्स के लिए कोटे (Railway Quota) के तहत रिजर्वेशन कराना उतना ही आसान है, जितना सामान्य तरीके से बुकिंग कराना. लेकिन, टिकट कन्फर्म होने की गारंटी यहां है. सामान्य प्रक्रिया के तहत रिजर्वेशन करवाने पर जो नियम लागू होते हैं, वही नियम कोटा के तहत रिजर्वेशन करवाने के लिए भी हैं. आप जिस भी कोटा की कैटेगरी में आ रहे हैं, उससे संबंधित डॉक्युमेंट्स प्रूफ के तौर पर जमा करा दें. अलग-अलग कोटा के तहत ऑनलाइन भी बुकिंग (Train Ticket online booking) करवाई जा सकती है. कुछ श्रेणियों में रेलवे टिकट पर कन्सेशन भी देता है. गंभीर बीमारी जैसे कैंसर या इससे तरह की दूसरी बीमारी वाले यात्रियों के लिए भी कोटा होता है. आइये जानते हैं कौन-कौन से कोटा कर सकते हैं इस्तेमाल…

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *