देश दुनिया वॉच

Crime News : प्रेमिका ने शादी के लिए बनाया दबाव, प्रेमी ने गला दबाकर कर दी हत्या

Share this

आगरा. एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने 9 फरवरी को हुए रीना हत्याकांड का बुधवार को खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक लड़की शादी का दबाव बना रही थी.मामला बमरौली कटारा के इकथरा गांव का है. 10 फरवरी को बृजेश ने कटारा थाने में सूचना दी थी कि उसकी 19 साल की बहन रीना लापता है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा लिखा था. कुछ घंटे बाद ही रीना का शव घर से 500 मीटर दूर सरसों के खेत में मिला था. उसके गले में दुपट्टे का फंदा था. घटनास्थल के पास ही रीना की चप्पलें पड़ी हुईं थीं. इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दी और शक के आधार में उसके प्रेमी रविंद्र से पूछताछ की. शुरूआत में उसने घूब घुमाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने डिजिटल साक्ष्य उसके सामने रखे तो उससे कहा कि वह फंस चुका है.उसने पुलिस को बताया कि रीना उस पर शादी का दबाव बना रही थी. वह उससे शादी नहीं करना चाहता था. उसने योजना के तहत उसे खेत में बुलाया. उससे साफ कह दिया कि उससे शादी नहीं करेगा. वह उससे झगड़ा करने लगी. दोनों मारपीट करने लगे. इस पर गुस्से में आकर रवेंद्र ने रीना का गला घोंटकर हत्या कर दी.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *