बलरामपुर में नक्सलियों द्वारा भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध में चक्का जाम कर, विरोध प्रदर्शन की बनी रणनीति
आफताब आलम
बलरामपुर/ एक सप्ताह के अंदर बस्तर संभाग में भाजपा जिला उपाध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष समेत 4 भाजपा नेताओं की नक्सलियों द्वारा की गई सिलसिलेवार हत्याओं के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर निर्धारित प्रदेशव्यापी चक्काजाम आंदोलन के तहत आगामी 17 फरवरी शुक्रवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक प्रदेशभर में चक्काजाम कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इसी तारतम्य में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने बताया कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी पांच स्थानों पर बलरामपुर चांदो मोड़ चौक, रामानुजगंज के रंगीला चौक, वाड्रफनगर के मुख्य चौक, राजपुर के गांधी चौक व शंकरगढ़ के मुख्य मार्ग पर भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जनसमस्याओं को लेकर असंवैदनशील भूपेश सरकार को गहन निद्रा से जगाने के लिए चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है,जहां प्रभारी के रुप में बलरामपुर में पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा व जिला संगठन प्रभारी अखिलेश सोनी, रामानुजगंज में पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम, वाड्रफनगर में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामसेवक पैकरा, शंकरगढ़ में विधानसभा प्रभारी अम्बिकेश केशरी, राजपुर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उध्देश्वरी पैकरा उपस्थित रहेंगे।