यू मुरली राव/बिलासपुर
शिवसेना महानगर अध्यक्ष संजीव पाल के नेतृत्व में आज वैलेंटाइन डे का पुरजोर विरोध कि exया गया इस अवसर पर भारी संख्या में शिव सैनिकों ने रैली निकाली गांधी चौक से तरबहर चौक,अग्रसेन चौक, बस स्टैंड चौक,होते हुए,गोल बाजार चौक में अंग्रेजी सभ्यता का पुतला दहन किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से प्रदेश महासचिव श्री सुनील कुमार झा, प्रभु वस्त्राकर मुकेश देवांगन, संतोष कौशल ,दशरथ साहू, यशवंत साहू, शिव प्रसाद, जयसिंह, कमल, अनिल यादव, पाल,मनोहर, वेणु राव, महिला सेना मे संगीता सोनी, अनामिका अवस्थी, माधुरी शर्मा सहित अनेकों शिव सैनिक उपस्थित रहे,
शिवसेना द्वारा अंग्रेजी सभ्यता वैलेंटाइन डे का विरोध प्रदर्शन
