Business Idea: अगर आप अपनी कमाई बढ़ाने की सोच रहे हैं। नौकरी से आप संतुष्ट नहीं हैं या नौकरी से आपकी ज्यादा आमदनी नहीं हो रही है। ऐसे में आज हम आपको कुछ बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां बेहद मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। ये ऐसे बिजनेस हैं, जिसे आप अपनी रूचि के मुताबिक चुन सकते हैं और बंपर कमाई कर सकते हैं। आज कल लोग ऐसे बिजनेस के जरिए नौकरी से अधिक कमाई कर रहे हैं। आप फाइनेंशियल प्लानिंग सर्विस (Financial Planning Service), ब्यूटी एंड स्पा (Beauty & Spa Shop), गेम स्टोर (Game Store) जैसे तमाम बिजनेस के जरिए अपनी मोटी कमाई कर सकते हैं। इनमें आपको कुछ खास निवेश करने की जरूरत नहीं है। जैसे ही आपका बिजनेस बढ़ जाए फिर इसमें अपनी निवेश बढ़ा सकते हैं। फाइनेंशियल प्लानिंग सर्विस बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पास पैसा तो होता है, लेकिन उन पैसों का कहां और कैसे खर्च करें या कैसे निवेश करके उन पैसों को बढ़ाएं। इसकी जानकारी उन्हें नहीं होती है। अगर आप फाइनेंस से जुड़ी थोड़ी सी भी जानकारी रखते हैं तो याद रहे कि आप इससे अच्छा पैसा (Good Earning) कमा सकते हैं। इसके लिए आप फाइनेंशियल प्लानिंग सर्विस (Financial Planning Service Business) देकर अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसमें आपको कुछ भी निवेश (No Investment) करने की जरूरत नहीं है। आज के इस अर्थयुग में इस बिजनेस के जरिए लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। Business Idea: इस फसल में होगी अंधाधुंध कमाई, 15000 रुपये क्विंटल बिकता है बीज, जानिए कैसे करें शुरू गेम स्टोर आज के समय में ज्यादातर बच्चे गेम खेलना पसंद करते हैं, जिसके लिए वो अपने आस-पास की मार्केट में गेम स्टोर (Game Store) पर जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसी किसी जगह पर रहते हैं तो आपके लिए ये बिजनेस (Business) काफी अच्छा साबित हो सकता है। आपने देखा ही होगा कि बच्चों को गेमिंग का कितना ज्यादा शौक होता है, ऐसे में पेरेंट्स उन्हें फोन और कंप्यूटर पर गेम नहीं खेलने देते हैं। लिहाजा बच्चे ऐसी जगह ढूंढते हैं, जहां पर वे गेम खेल सके तो आप अपने घर में या अपने घर के आस-पास गेमिंग स्टोर (Game Store) खोल सकते हैं। जहां पर बच्चे आकर गेम खेल सकते हैं! उस स्टोर के लिए आपको कुछ गेमिंग डिवाइस (Gaming Device) चाहिए होती हैं जो आसानी से रेंट पर मिल जाएगी। ब्यूटी और स्पा शॉप अगर आप एक महिला हैं और आपको ब्यूटी और स्पा का अच्छी जानकारी है तो इससे आप अच्छा खासा पैसा (Good Earning) कमा सकती हैं। आप अपने घर में ही ब्यूटी और स्पा शॉप ( Beauty & Spa Shop ) खोल कर अच्छी कमाई कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो किराए पर एक दुकान लेकर कम निवेश (Low Investment) में अपना एक बहुत बढ़िया ब्यूटी और स्पा की दुकान शुरू किय जा सकता है। आज के समय में देश की ज्यादातर महिलाएं अच्छी कमाई कर रही हैं।
- ← Bigg Boss 16 के ग्रैंड फिनाले में लॉन्च हुआ सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना ‘नैयो लगदा’
- Ration Card: फ्री राशन लेने वालों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने शुरू की नई योजना; बिना कार्ड के मिलेगा राशन →