देश दुनिया वॉच

RBI : खुशखबरी, इन 20 देशों के लोग भारत में कर सकते हैं UPI Payment, आरबीआई ने की घोषणा

Share this

जी-20 (G-20) देशों के यात्रियों को भारत में रहने के दौरान मोबाइल बेस्‍ड यूपीआई (UPI) का यूज करने की अनुमति देने से जुड़ा सर्कुलर( circular) जारी कर दिया गया।

RBI) ने विदेशी नागरिकों और भारत आने वाले प्रवासी भारतीयों (NRI) को इसे यूज करने की अनुमति पहले ही घोषणा कर दी थी. आरबीआई की तरफ से कहा गया था क‍ि इस सुविधा की शुरुआत चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर आने वाले जी-20 देशों के यात्रियों से होगी. इसके बाद यह सुविधा देश में सभी प्रवेश बिंदुओं पर जारी कर दी जाएगी।

कौन-कौन से देश शाम‍िल

इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

यूपीआई( UPI) से भुगतान बढ़कर 13 लाख करोड़ रुपये

आरबीआई ने विदेशी नागरिकों और भारत आने वाले प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को इसके उपयोग की अनुमति देने की बुधवार को घोषणा की थी। यूपीआई के जरिये भुगतान जनवरी में मासिक आधार 1.3 फीसदी बढ़कर करीब 13 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *