संतोष ठाकुर / तखतपुर । प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी तखतपुर नगर में श्री राम कथा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम 24 वर्ष है तखतपुर में रामकथा की अविरल धारा बह रही है साथी तखतपुर विधानसभा अन्य क्षेत्रों से कथा सुनने के लिए भक्तजन उपस्थित होते हैं कार्यक्रम में श्री राम कथा रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2:00 से संध्या 7:00 तक होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ता के रूप में उपस्थित होंगे भागवत आचार्य पंडित भरत जी महाराज चित्रकूट धाम से जगद्गुरु रामस्वरूप आचार्य जी महाराज 25 फरवरी से 27 फरवरी तक कामतानाथ पीठ देवी मधु उपाध्याय हरिद्वार ,पंडित नीरज शास्त्री गाजीपुर उत्तर प्रदेश, रेखा रामायणी आगरा पंडित अखिलेश मढ़ी देवरिया पंडित मानस मित्र जी महाराज अलीगढ़ से देश के विभिन्न राज्य से संत तखतपुर आगमन करेंगे जिसमें 21 फरवरी से 1 मार्च तक श्री राम कथा श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमें सभी नगरवासी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया है
तखतपुर नगर में 21 फरवरी से 1 मार्च भव्य श्री राम कथा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ शुभारंभ
