प्रांतीय वॉच

CRIME NEWS : गांजे की तस्करी करने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

Share this

रायगढ। CRIME NEWS : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले की पुलिसिंग में बेहद कसावट देखी जा रही है ओडिशा सीमा से सटे थाने लैलूंगा, तमनार, चक्रधरनगर, पुसौर प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी होने की संभावना को लेकर तस्करों पर मुखबिर लगाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है जिस पर थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर सक्रिय कर सूचनाएं ली जा रही है।

इसी क्रम में थाना प्रभारी लैलूंगा को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा की ओर से एक ओडिशा पासिंग बोलेरो में दो गांजा तस्कर गांजा लेकर लैलूंगा की ओर निकले हैं। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर कोतबा मार्ग पर नाकेबंदी कर बोलेरो वाहन पर गांजा तस्करी करते पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से 15 किलो गांजा कीमत ₹180000 जप्त कर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है।

गिरफ्तार आरोपी-

1. नाम दिवाकर साहू,

2. नाम नरेश साहू दोनों ही निवासी बलांगीर उड़ीसा के रहने वाले है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *