देश दुनिया वॉच

Chanakya Niti: करियर में तरक्की पाना चाहते हैं तो याद रखें आचार्य चाणक्य की ये 3 बातें, कामयाबी जरुर मिलेगी

Share this

Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य की सफलता और असफलता उसके कर्म और आदतों पर निर्भर करती है. चाणक्य नीति में हर परेशानी का हल बताया गया है. कई बार दिन रात मेहनत के बाद भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर पाता लेकिन चाणक्य ने करियर और बिजनेस में सफलता के मूलमंत्र बताएं हैं जो आपको कामयाबी के शिखर तक पहुंचा सकते हैं. इन उपायों को अपना कर कोई भी व्‍यक्ति सफलता के रास्‍ते में आने वाली रूकावटों को दूर कर रास्‍ते को आसान बना सकता है. आइए जानते हैं करियर में सफलता के अचूक तरीके.

समस्याओं का समाधान ढूंढें

चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान अपने काम में समस्याओं पर रोने की बजाय समाधान की तलाश करते हैं वह सदैव कामयाब होते हैं, क्योंकि समस्याओं से हिम्मत हारने वाला कभी परेशानियों से पार नहीं पा सकता. समस्या है तो उसका हल भी सुनिश्चित है. चाणक्य कहते हैं कि जब व्यक्ति सफलता की राह पर चलता है तो समस्या स्पीड ब्रेकर की तरह बार-बार आती है. जो आपकी गति को जरुर धीरे कर देती है लेकिन ऐसे समय में जो व्यक्ति सोच समझकर कदम उठाता है अपनी मंजिल तक जरुर पहुंचता है. अपनी गलतियों से सबक लें और फिर दोबारा उन्हें न दोहराएं.

बहुत ईमानदारी मुसीबत

चाणक्य कहते हैं कि इस कलयुग में व्यक्ति का अधिक सीधापन और ईमानदारी उसके लिए मुसीबत बन सकता है. इसका मतलब ये नहीं कि अपने काम में लापरवाही बरते लेकिन अपने काम करने के तौर तरीकों में कई बार ज्यादा ईमानदारी आपको भारी पड़ सकती है. अगर कार्य स्थल पर कुछ गलत हो रहा है तो अपने विचार जरूर रखें, सबके और अपने हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लें.

कल पर न टालें

चाणक्य कहते हैं कि काम को टालना मतलब सफलता से दूरी बनाना है. अगर आप कामयाबी चाहते हैं तो इस आदत से दूर रहें. अपने काम को तयशुदा समय पर नहीं करेंगे तो वह बढ़ता जाएगा और आखिरी वक्त तक आपको जुटे रहना पड़ेगा. ऐसे में जल्दबाजी के चलते गलतियों की संभावनाएं बढ़ जाती है और खुद की लापरवाही से बनते काम बिगड़ जाते हैं. चाणक्य कहते हैं कि सफलता-असफलता जीवन का हिस्सा है. कई बार कठोर परिश्रम के बाद भी मनुष्य हार जाता है लेकिन कभी-कभी सफलता से अधिक किसी कार्य के लिए की गई अथक मेहनत भी सराहना प्राप्त करती है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *