देश दुनिया वॉच

Tips For Success : अब स्ट्रगल का समय खत्म! जिंदगी में मिलेगी सफलता, बस रोजाना करें ये काम

Share this

रायपुर। Tips For Success : आखिर किसे हैप्‍पी मॉर्निंग (Happy Morning) नहीं चाहिए होती है. हर दिन हम सुब‍ह आंख खोलते हैं और दिनभर के रुटीन (Routine) की तैयारियां और भागदौड़ की थकान हमें तनाव (Stress) से भर देती है. कुछ टिप्स की मदद से आप दिन की बेहतर और खुशियों भरी शुरुआत कर सकते हैं. बता दें कि अगर आपकी मॉर्निंग खुशियों भरी होगी तो यकीन मानिए दिनभर आप खुशनुमा और उत्‍साह भरा महसूस करेंगे.

1. खोल दें खिड़कियां-
Tips For Success : सुबह जल्‍दी उठें और सबसे पहले घर की खिड़कियां और दरवाजों को खोल दें. परदों को कुछ समय के लिए साइड कर दें और सूरज की पहली किरण को घर में प्रवेश करने दें. सुबह नेचुरल रोशनी बॉडी को मेलाटोनिन के प्रोडक्‍शन को कम करती है और अड्रेनलिन प्रोडक्‍शन शुरू करने का सिग्नल देती है. इस तरह आप नींद से पूरी तरह जाग जाते हैं और फ्रेश महसूस करते हैं.

2. थोड़ा पहले का अलार्म लगाएं-
Tips For Success : जब भी उठने की सोचें उससे पंद्रह मिनट पहले का अलार्म सेट करें. ऐसा करने से आपको लेट होने की हड़बड़ी नहीं होगी और आप परिवार वालों के साथ बातचीत करते हुए रिलैक्‍स होकर उठेंगे. कुछ दिनों में आपका शरीर भी बॉडी क्‍लॉक की तरह ठीक उसी समय जागने लगेगा.

3. डे-प्लान करें एक रात पहले-
Tips For Success : अगर आप रात में सोने से पहले अगले दिन का डे प्‍लान कर लें तो सुबह-सुबह किसी विषय में निर्णय लेने में तनाव नहीं होगा. आप सुबह काम के लिए तैयार रहेंगे और रिलैक्‍स होकर काम पर जाएंगे और आपकी हैप्‍पी मॉर्निंग हो जाएगी

4. खुद को दें समय-
Tips For Success : अगर आप सुबह जल्‍दी उठेंगे तो आपके पास खुद के लिए समय निकालने के लिए समय मिल जाएगा. इस समय आप योगा, मेडिटेशन कर सकते हैं और अपना पसंदीदा गीत सुन सकते हैं.

5. व्‍यायाम जरूरी-
Tips For Success : सुबह अगर आप आधा घंटा एक्सरसाइज कर लें तो आप पूरे दिन एक्टिव रहेंगे. इससे कई किस्म की गलतियां होने से आप बच जाते हैं. दरअसल व्‍यायाम से एंडोर्फिन्स हार्मोन सक्रिय होता है जो आपको दिन भर खुशनुमा रख सकता है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *