देश दुनिया वॉच

Rocket Launch : अंतरिक्ष में फिर लंबी छलांग, मिशन पर निकला ISRO का सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2 हुआ लॉन्च

Share this

श्रीहरिकोटा। Rocket Launch : एक बड़ी खबर के अनुसार आज ISRO ने अब से कुछ देर पहले यानी शुक्रवार को सुबह 9.18 बजे स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV-D2) को लॉन्च कर दिया है। जी हां , छोटे सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए बनाए गए इस सबसे छोटे रॉकेट की लॉन्चिंग आज आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से हुई। जानकारी हो कि यह SSLV का सेकेंड एडिशन है। इस रॉकेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी लागत बहुत कम है. कम समय में यह तैयार हो जाता है और इसके जरिए एक साथ कई उपग्रहों को कक्षा में पहुंचाया जा सकता है. इसकी लॉन्चिंग के लिए बहुत बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती है। छोटे सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए बनाए गए इस सबसे छोटे रॉकेट की लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से हुई. यह SSLV का सेकेंड एडिशन है।

करीब 15 मिनट के उड़ान के दौरान यह रॉकेट तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष में छोड़ेगा जिसमें इसरो का EOS-07, अमेरिका स्थित फर्म Antaris का Janus-1 और चेन्नई स्थिति एक स्पेस स्टार्टअप का AzaadiSAT-2 सैटेलाइट शामिल हैं. इसरो के मुताबिक, इसके जरिए धरती की निचली कक्षा में 500 किलोग्राम के सैटेलाइट को निचली कक्षा में छोड़ा जा सकता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *