रायपुर. सांसद विजय बघेल ने केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जगदलपुर-सुकमा कोंटा मार्ग के उन्नयन और चौड़ीकरण के लिए 8.386 हेक्टेयर वन भूमि के गैर-वानिकी कार्य के लिए राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से अनुमति देने की मांग की है.
- ← बढ़ाई गई CM की पत्नी की सुरक्षा, अब 15 की जगह 40 जवान होंगे तैनात, ADGP ने बताई ये वजह
- कांग्रेस सरकार में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह विफल,आदिवासी और पुलिस दोनों असुरक्षित- संजीव झा →