देश दुनिया वॉच

UP CRIME : बेटी के पास मिला प्रेग्नेंसी किट, तो गुस्से से आग बबूला मां-बाप गला घोंटकर की हत्या…

Share this

उत्तरप्रदेश। कौशाम्बी में एक 21 वर्षीय महिला की कथित तौर पर उसके माता-पिता ने गला घोंटकर हत्या कर दी। दरअसल महिला के परिवार वालों को उसके पास प्रेग्नेंसी टेस्ट का किट मिला था। उन्हें लगा कि किसी से अफेयर चल रहा है। दंपति ने अपने दो रिश्तेदारों की मदद से महिला की हत्या के बाद उसके शरीर पर तेजाब डाला ताकि उसकी पहचान न हो सके और फिर उसके शव को फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने चारों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

आपको बतादें कि अलमाबाद गांव निवासी नरेश ने 3 फरवरी को अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद मंगलवार को उसका क्षत-विक्षत शव गांव के बाहर नहर से बरामद किया गया। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि नरेश और उसकी पत्नी शोभा देवी ने 3 फरवरी को अपने घर में अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए, उन्होंने महिला के शरीर पर बैटरी एसिड डाला था। नरेश के दो भाइयों ने भी शव को छिपाने में उनकी मदद की थी। नरेश ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी कई लड़कों से मोबाइल पर बात करती थी। उसके पास से कुछ प्रेग्नेंसी टेस्ट किट भी मिले थे, जिससे नरेश को शक था कि उसकी बेटी के किसी लड़के से संबंध हैं और वह इस बात से नाराज था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *