कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमरपुर के पथमिक और माध्यमिक शाला शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से बे जान पड़ा हुवा है l
इन दिनों स्कूल शिक्षक अपनी मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं विकासखंड कुसमी के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला अमरपुर दोनों स्कूल का देख रेख एक शिक्षक के भरोसे ही चल रहा है,
स्कूली बच्चों का वार्षिक परीक्षा का समय भी नजदीक आ गया है, और शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से बच्चों के पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षक भी बेईमानी करते नजर आ रहे हैं l
बच्चों के पढ़ाई का अंतिम समय चल रहा है इसके बाद वार्षिक परीक्षा का समय नजदीक ही है और इस समय शिक्षकों का हड़ताल किया जाना स्कूली बच्चों के प्रति शिक्षकों के रवैया गुरु और शिष्य का कहीं से दिखाई नजर नहीं आ रहा है वहीं राज्य शासन इन स्कूली शिक्षकों के हड़ताल को लेकर भी गंभीर नहीं है अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद सरकार के नुमाइंदे स्कूली बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों को अपने कार्य में वापस करा पाते भी है या नहीं
हमारे रिपोर्टर फ़िरदोश आलम के द्वारा ग्राम पंचायत अमरपुर के शिक्षक से बात कि गई तो, उन्होंने कहा की प्राथमिक शाला से माध्यमिक शाला तक 8 क्लास के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जिसके तहत 6 शिक्षक पदस्थ हैं, जिसमें 4 शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं, और यहां से एक शिक्षक को दूसरे स्कूल में अटैच किया गया है, प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला अमरपुर दोनों स्कूलों को देखने के लिए एक शिक्षक के भरोसे छोड़ दिया गया है, पढ़ाई करा पाना आना तो दूर की बच्चों को संभालना ही मुश्किल हो गया है ।