कागजी खानापूर्ति कर स्वच्छता के नाम पर अवार्ड हासिल करने वाला नगर पालिका बलरामपुर इन दिनों गंदगी के मार झेल रहा है l
आफताब आलम
बलरामपुर/बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद विगत दिनों राष्ट्रपति से स्वच्छता के नाम पर अवार्ड प्राप्त कर चुकी है, पर जमीनी हकीकत तो यह है कि, स्वक्षता के नाम पर अवार्ड पाने वाली नगर पालिका परिषद इन दिनों गंदगी का मार झेल रहा है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत ना तो नगरपालिका अधिकारी को है, और ना ही नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों को l
बलरामपुर नगर पालिका परिषद कागजी खानापूर्ति करके महामहिम राष्ट्रपति से स्वच्छता का अवार्ड तो पा लिया, मगर नगरपालिका की जमीनी हकीकत से अगर आप रूबरू होंगे तो आपको देखने को मिलेगा कि जगह-जगह गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत किसी को भी नहीं है l
क्या स्वच्छ भारत मिशन अभियान इन लापरवाह अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के भरोसे कागजी खानापूर्ति करके अवार्ड पाने वाले अधिकारियों के भरोसे स्वच्छ भारत मिशन योजना कारगर साबित हो पाएगा क्या।