आफताब आलम
बलरामपुर/ संत शिरोमणि रविदास महाराज की 646 वीं जन्म जयंती समारोह ब्लॉक बलरामपुर के ग्राम पंचायत बरदर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।रविदास जयंती के अवसर पर रविदास समाज के 10वीं 12वीं के टाॅपर छात्र,/ छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ ही रविदास जी की छाया चित्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रविदास समाज के लोगो ने दहेज लेने एवम् देने पर एवम् सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब एवम् मांस पर प्रतिबंध का शपथ लिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदास समाज के जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद रवि,मुख्य अतिथि मुन्ना गुप्ता उपसरपंच,विशिष्ठ अतिथि गुरु चरण गगराई, अनिल लकड़ा,ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र रवि,जिला कोषाध्यक्ष विशेश्वर रवि,जिला सह सचिव सुनील रवि के सानिध्य मे ग्रामीण अध्यक्ष बीघना रवि, बंशी रवि, शिव शंकर रवि, बिरेंद्र रवि, सेवक रवि, बिनेश्वर रवि,जिला युवा संरक्षक शुभम कुमार रवि, मनीष कुमार रवि, शंकर रवि, शिवलाल रवि, उपेन्द्र रवि, जयराम रवि, सुरेश रवि, कृष्ण बिहारी रवि, अजय रवि,श्रीमती कुलवंती रवि,श्रीमती बृंदा रवि,श्रीमती चंद्र मुनि रवि,श्रीमती आरती रवि श्रीमती गीता रवि,श्रीमती के साथ ही टापर बच्चों में कुमारी प्रिंशी रवि,कुमारी स्वेता रवि, प्रियांशु रवि,कुमारी प्रिया रवि,कुमारी अस्मिता रवि,कुमारी उर्मिला रवि, यशवंत रवि,कुमारी जयमाला रवि,कुमारी नैनसी रवि।
उपस्थित समाज को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिव प्रसाद रवि ने कहा की समाज में ब्याप्त दहेज प्रथा,एवम् सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब, एवम मांस पर सरगुजा संभाग स्तर पर रविदास समाज में प्रतिबंध लगाया जा रहा है, क्योंकि इन्ही कुप्रथाओ के कारण हमारे समाज का पतन हो रहा है।सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़े,स्कूल भेजें,ताकि आने वाला पीढ़ी सभ्य और संस्कारवान हों। सभा को संबोधित करने वालो में श्री गुरुचरण,मुन्ना गुप्ता भी समाज को शिक्षा से जोड़ने की बात करते हुए कहा की रविदास जी विचारधारा उनके जो कविता है, सखियां हैं वाणी है को भी आत्म साथ करने की जरूरत है।