आफताब आलम
बलरामपुर/ जिला पंचायत सीईओ ने स्वीकृति के विरूद्ध निर्मित गौठानों का प्रतिशत, सक्रिय गोबर विक्रेताओं की जानकारी, गौठानों में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का उठाव, रिक्त वर्मी टांका को समय पर पूर्ण करने को कहा साथ ही गौठानों में लंबित भुगतान की जानकारी लेते हुए राज्य सहकारी बैंक, कृषि, उद्यान विभागों को लंबित भुगतान के प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के अप्रारंभ, प्रारंभ व निर्माणाधीन गौठानों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों के पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि पंजीकृत पशुपालकों को गौठान में गोबर विक्रय करने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने खाद्य विभाग के अधिकारी से नेटवर्क विहिन उचित मूल्य दुकानों की जानकारी लेते हुए शेष सभी दुकानों को नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ने के निर्देश दिये, इसके साथ ही राशन कार्ड को आधार नम्बर से लिंक करने के कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने मिलेट मिशन योजना के तहत रबी फसल में रागी बुआई के कार्य की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने और ड्रीप सिंचाई सिस्टम को प्रमोट करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सीईओ ने आयुष्मान कार्ड के शेष कार्यों को प्रमुखता से कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड में कैम्प लगाकर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में गोधन न्याय योजना की विस्तार से की समीक्षा -प्रभारी कलेक्टर रेना जमील
