आफताब आलम
बलरामपुर / संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा मुख्यमंत्री जनचौपाल, जनदर्शन, जन शिकायत, ई-समाधान से संबंधित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर उक्त प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, जल जीवन मिशन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मनरेगा, लोकसेवा गारंटी योजना, राजीव युवा मितान क्लब, श्री धनवंतरी क्लिनिक योजना, गृह मण्डल के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति, गोमूत्र खरीदी, गोधन न्याय योजना और सी-मार्ट तथा महिला स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय की स्थिति सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मिशन मोड में लगायें कैम्प : रेना जमील प्रभारी कलेक्टर
