मेष राशि (Aries)
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो वह कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक कल व्यवसाय में कोई नवीन कार्य कर सकते हैं, जिससे उनका मन काफी प्रसन्न रहेगा. व्यापार में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. कल आप परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे. मन की बातों को और उनके मन की बातों को जानेंगे. परिजनों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. जो आपके आने वाले समय में काफी काम आएगा. भवन, मकान वाहन की खरीदारी में रुचि लेंगे.
भौतिक वस्तुओं पर फोकस रहेगा. परिवार की जरूरतों का ध्यान रखेंगे. वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद से कल अपने जीवनसाथी को कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं. माताजी से कल आप अपने मन की बात को कह सकते हैं. परिवार में सभी लोग मिलकर धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाएंगे, जहां सभी काफी खुश नजर आएंगे. संतान के द्वारा सुखद समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न होगा.
संतान पर गर्व महसूस होगा. लव लाइफ आपकी बेहतर रहेगी. आप अपने पार्टनर को किसी लॉन्ग ड्राइव पर ले कर जा सकते हैं, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे और एक दूसरे को और अधिक जानने का मौका मिलेगा. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन पर प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. धन का आगमन हो सकता है. आपका जो रुका हुआ धन था वह किसी रसूखदार व्यक्ति की मुलाकात की मदद से कल आपको प्राप्त होगा. जॉब में विशेष सफलता प्राप्त होगी. आपकी बहुमुखी प्रतिभा से सभी लोग प्रभावित होंगे. सार्थक संवाद को महत्व देंगे. सहकारिता पर जोर रखेंगे. जॉब में परिवर्तन की तरफ अग्रसर होंगे.
प्रेम में सफलता की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. माताजी का सानिध्य मिलेगा. पिताजी से धन प्राप्त होगा. वरिष्ठ सदस्य कल आपको कुछ कार्य शॉपिंग जो आपको अवश्य पूरे करने होंगे नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं. आपका मित्र आपसे मिलने आपके घर आएगा. मित्र के द्वारा आपको आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमा कर आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत बनाएंगे.
बड़ों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. भाई बहन की शिक्षा के लिए आप धन का निवेश करेंगे. संतान के कार्यों में आप उनकी सहायता करेंगे और कुछ समय भी व्यतीत करेंगे, आप कहीं घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं. सायंकाल का समय आप अपने माता पिता के साथ व्यतीत करेंगे. आप अपने मन की बातों को और उनके मन की बातों को एक दूसरे से कह सकें, जिससे आपको काफी अच्छा लगेगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातको को अपनी नौकरी में प्रगति देखने को मिलेगी, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. संतान के विवाह से संबंधित कोई भी निर्णय सोच समझ कर ले. अपने बड़ों से सलाह मशवरा अवश्य करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. घर परिवार में उत्सव का वातावरण रहेगा, जिसमें सभी लोग आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.
बड़ी सोच रखेंगे तो सभी आपका साथ देंगे. हर्ष आनंद बना रहेगा. कल आप नए बिजनेस प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ सकते हैं. पारिवारिक बिजनेस में आप कुछ बदलाव करने के बारे में योजना बनाएंगे, जिससे आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सके. शैक्षिक कार्यों में वृद्धि होगी. परिवार वाले आपके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करेंगे. रिश्तेदारों से मनमुटाव समाप्त होगा, आना जाना लगा रहेगा. सभी लोग मिलकर किसी धार्मिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होंगे, जहां आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, कुछ समय भी व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी.
जीवनसाथी के साथ कल आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे. मित्रों के द्वारा आपको शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में कामयाब रहेंगे. कलात्मक व रचनात्मक क्षेत्रों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. छात्रों को प्रगति मिलेगी. बहुमुखी प्रतिभा के प्रदर्शन से सभी लोग प्रभावित होंगे. महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे. करीबियों पर भरोसा बनेगा. कई दिनों से रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा. माताजी का आशीर्वाद ले. दूसरों की मदद के लिए आप हमेशा आगे आएंगे. आर्थिक विकास होगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उसमें जीत हासिल करेंगे. कुछ विषयों में समस्या होने पर अपने माता-पिता से बातचीत करेंगे, जिसके लिए उन्हें कोई अच्छा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कराया जाएगा.
सभी लोग मिलजुलकर एक साथ रहेंगे. परिवार वाले सभी मिलकर धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां आप आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और समय भी व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने परिवार वालों से मिलवा सकते हैं. जो लोग घर से दूर नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें परिवार की याद सताएगी, जिसे वह परिवार वालों से मिलने घर आएंगे.
माताजी को लेकर आप ननिहाल घूमने जाएंगे, जहां वह काफी खुश नजर आएंगे. जो लोग समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, कल उन्हें मान सम्मान प्राप्त होगा. आपके द्वारा किए गए कार्यों की सभी लोग तारीफ करेंगे. पिताजी से कल आप अपने मन की बात को कह सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. जो लोग जॉब कर रहे हैं उनके लिए दिन बढ़िया रहेगा. कल उन्हें अपनी जॉब में नवीन अफसरों की प्राप्ति होगी, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. जो युवा बेरोजगार है, काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, कल उन्हें रोजगार मिल सकता है. रचनात्मक गतिविधियों में तेजी बढ़ाएंगे.
लेनदेन के प्रयासों में स्मार्टनेस बढ़ाएंगे. व्यवसाय कर रहे जातक कल अपने व्यवसाय में नई-नई नीतियों को अपनाएंगे, जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ा सके. व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर भी जाएंगे, जो उनके लिए काफी लाभदायक रहेंगी, नए लोगों से संपर्क स्थापित होगा. जो युवा राजनीति में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय बहुत ही बढ़िया है. आपको सभाओं को संबोधित करने का भी मौका मिलेगा. पिता का आशीर्वाद लेकर आप जो भी कार्य करेंगे, आपके सभी कार्य पूरे होंगे. जीवनसाथी के साथ आप किसी लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. संतान के भविष्य को लेकर आप धन का निवेश करने का निर्णय लेंगे.
विद्यार्थी कुछ विषयों में अपनी रुचि को जागरूक करेंगे, जिसमें उनके गुरुजन उनकी सहायता करेंगे. जो युवा कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए समय बहुत ही बढ़िया है, आपकी मेहनत सफल होगी. परिवार में सभी लोग एक साथ मिलजुल कर सुख शांति से रहेंगे. भाई, बहनों की उच्च शिक्षा के लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका प्रसन्नता से भरा रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहेगा. आप अपने कार्यक्षेत्र में दिए गए कार्य को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे. कल आपको जॉब में कोई नया उत्तरदायित्व मिल सकता है. प्रबंध किए मामले में धैर्य बनाए रखें.
कल आप परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं, जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे, आपके मन को शांति मिलेगी. संतान की प्रगति से प्रसंता होगी. अपने सपने संतान के द्वारा पूरे होते हुए नजर आएंगे. आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वास्थ्य में चल रहा उतार-चढ़ाव आपको परेशान करेगा. अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या में बदलाव करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. व्यवसाय में लाभ संभव है.
आप व्यवसाय में कुछ बदलाव करने के बारे में भी सोचेंगे, जिसके लिए आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा करेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे. एक दूसरे को अपने मन की बात कह सकते हैं, जिससे आपके रिश्ते में और अधिक प्यार देखने को मिलेगा. विद्यार्थी रचनात्मक व कलात्मक क्षेत्रों में अपनी रुचि को बढ़ाएंगे.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातकों को अपने व्यवसाय में मनचाहा लाभ मिलेगा, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे, इनकी आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा. कल आपका रुका हुआ धन आपको किसी अच्छे व्यक्ति की मदद से प्राप्त होगा, जिससे आप उनका काफी आभार प्रकट करेंगे. मित्रों के द्वारा आपको आय के अवसर प्राप्त होंगे, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे.
नौकरी कर रहे जातकों को कल अपनी नौकरी में प्रगति देखने को मिलेगी, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. जो लोग बेरोजगार हैं, कल उन्हें अच्छा रोजगार भी मिलेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. माताजी से कल आप अपने मन की बात को कह सकते हैं. कल परिवार का साथ मिलेगा. आप परिवार वालों के साथ बैठकर कुछ समय व्यतीत करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में आपको प्रगति प्रदान होगी.
कल आप कुछ ऐसे कार्य करेंगे, जिसे करने में आप संकोच महसूस करेंगे, जिसके लिए आप अपने परिचितों से बातचीत करेंगे तो आपको सहायता मिलेगी. भावनात्मक मजबूती रखें. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. प्रबंध कार्यों से लाभ होगा. शासन सत्ता के मामले पक्ष में बनेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ किसी रोमांटिक डिनर पर जा सकते हैं, जहां वह प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. जो लोग अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे, कल उन्हें सफलता प्राप्त होगी. कामकाज उम्मीद के अनुरूप बनाए रखें. श्रेष्ठ प्रदर्शन से साकारात्मकता बढ़ सकती है. परिस्थितियों का लाभ उठाएंगे. कल आपके मित्र आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में भी सहायता करते हुए नजर आने वाले हैं.
मित्रों के द्वारा आपको नवीन अफसरों की प्राप्ति होगी, जिनसे आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे. जॉब कर रहे जातक कल अपनी जॉब में सफलता प्राप्त करेंगे, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. जो युवा कुंवारे हैं, कल उनके लिए अच्छा रिश्ता आएगा, जिससे परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा. मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा.
छात्र परीक्षा की तैयारी करते हुए नजर आएंगे. छात्र शिक्षा के लिए एक शहर से दूसरे शहर भी जा सकते हैं. माता-पिता संतान के भविष्य के लिए अपने परिचितों मित्रों से बातचीत करते हुए नजर आएंगे. संतान के द्वारा कोई सुखद समाचार मिलेगा, जिसे सुनकर आप काफी खुश होंगे. जीवनसाथी के साथ कल आप उनके कार्यों में हाथ बटाते हुए नजर आएंगे. जो लोग विदेशों से आयात-निर्यात का कार्य करते हैं, कल उन्हें कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. कल उच्च अधिकारियों की तरफ से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. कल परिवार के साथ किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी मुलाकात किसी अच्छे व्यक्ति से होगी, जिसकी मदद से आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ाएं, किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. विरोधी सक्रियता रखेंगे. बड़ों के साथ आप कुछ समय व्यतीत करें जिससे आपको काफी सारी चीजें सीखने को मिलेंगी. धन आगमन के संकेत हैं. अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ था तो कल आपको उसका फायदा होगा. नौकरी कर रहे जातक कल अपने कार्यों को करने में सफल रहेंगे. व्यस्त दिनचर्या में से कल आप अपने लिए कुछ समय निकालेंगे, जिसमें आप अपने पसंदीदा कार्यों को करना पसंद करेंगे.
जीवनसाथी के साथ कल आप संतान के भविष्य को लेकर बातचीत करते हुए नजर आएंगे. भाई के विवाह में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी. अचानक से आपकी मुलाकात आपके पुराने मित्र से होगी, जिससे मिलकर आपको अपनी पुरानी यादें ताजा होंगी. मित्र के साथ आप अपने सुख-दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. व्यवसाय कर रहे जातक कल व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा कार्य करने का विचार करेंगे. औद्योगिक प्रयासों को बढ़ाएंगे. धनधान्य में बढ़त रहेगी. निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे. मित्रों से लाभ मिलेगा. धार्मिक यात्रा पर जाने के की योजना बनाएंगे. जो युवा राजनीति में कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए समय बहुत ही बढ़िया है.
समाज की भलाई के लिए जो लोग कार्य कर रहे हैं, कल उनके मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक होने के कारण आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे. नौकरी कर रहे जातक नौकरी के अलावा कोई साइड काम करने का भी निर्णय लेंगे, जिसमें उनके जीवनसाथी उनका साथ देंगे. परिवार में सभी लोग एक साथ मिलजुल कर कार्य करते हुए नजर आएंगे.
घर में पूजा, पाठ आदि का आयोजन होगा, जिसमें सभी परिचितों का आना जाना लगा रहेगा, उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना है नहीं तो रिश्तो में मनमुटाव हो सकता है. विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें उन्हें जीत हासिल होगी. संतान को अच्छी नौकरी मिलने के कारण माता-पिता काफी खुश नजर आएंगे, अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा. जो युवा घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, कल उन्हें घर की याद सता सकती हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है. लेन-देन में सावधानी रखें. सजगता बनाए रखें. कल आपकी मेहनत सफल होगी. सभी लोगों के साथ भाईचारा बना कर चलेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा. व्यवसाय से संबंधित कोई कार्य प्रारंभ कर सकते हैं. यात्रा करते समय सावधानी रखें, किसी खास चीज के चोरी होने के संकेत हैं.
छात्रों के कैरियर में प्रोग्रेस का दिन है. छात्र पढ़ाई के लिए किसी दूसरे शहर भी जा सकते हैं. रचनात्मक, कलात्मक क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिलेगी. माताजी का सानिध्य मिलेगा. पिताजी से आप अपने मन की बात को कह सकते हैं. जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ सदस्यों के आशीर्वाद के द्वारा कल आप कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको कामयाबी मिलेगी. पैतृक व्यवसाय में कुछ बदलाव करने के बारे में आप सोच विचार करेंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों की बात करें तो कल का दिन आपका बढ़िया है.
आप अपने प्रेमी को मन की बात कहेंगे, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. जो लोग घर से ऑनलाइन का कार्य करते हैं, कल उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होगा. परिवार के साथ आप किसी पार्टी में सम्मिलित होंगे, जहां सभी लोगों से आपका मेल मिलाप बढ़ेगा. कल आपका रुका हुआ पैसा भी वापस मिल सकता है. किसी को उधार देने से बचें नहीं तो आपका पैसा डूब सकता है.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सफलता से भरा रहने वाला है. कल आपको हर जगह से कुछ ना कुछ समाचार सुनने को मिलेगा. आपके जो कार्य किसी कारणवश रुक गए थे वह भी कल पूरे होते हुए नजर आएंगे. कल जॉब में बड़ी सफलता की प्राप्ति होगी लेकिन आपको वाद-विवाद करने से बचना होगा. वाणी के प्रति सचेत रहें. जो युवा कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे, कल उनकी मेहनत सफल होगी. कल आपको अपने रिश्तेदारों के साथ मेल मिलाप बढ़ाने का मौका मिलेगा.
आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. पिताजी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले, आपकी सभी कार्य पूरे होंगे. सेहत में धीरे-धीरे सुधार होता हुआ नजर आएगा. मकान, भवन को खरीदने की इच्छा पूरी होगी नया वाहन का भी सुख प्राप्त होगा. जीवनसाथी के द्वारा कल आपको कोई सरप्राइस पार्टी मिलेगी, जिससे आप काफी खुश होंगे.
छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइशें करेंगे, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे. अब बच्चों को लेकर शॉपिंग और पिकनिक पर भी जाएंगे, जहां सभी लोग खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे. आप अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे. पिताजी से कल आप अपने मन की बात को साझा करेंगे. माताजी का सानिध्य मिलेगा. जीवन साथी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करते हुए नजर आएंगे.