रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने रविवार को छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20 के पोस्टर का विमोचन किया।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20” शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, बीएसपी सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम भिलाई, राजा रघुराज सिंह स्टेडियम बिलासपुर एवं गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में 11 फरवरी से एक साथ आयोजित किया जा रहा है।
आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, कैबिनेट मंत्री, शिव डहरिया, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक कुलदीप जुनेजा एवं शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे द्वारा किया गया। 26 फरवरी को नवा रायपुर में सायं 7 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।