आफताब आलम
बलरामपुर/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजपुर जनपद क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में यात्रा अनवरत जारी है,04/02/2023 को दसवें दिन भी जनपद पंचायत क्षेत्र के संगठनात्मक सेक्टर ओकरा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में संपन्न हुई, पद यात्रियों ने अभियान के दौरान लघु सभाएं कर मतदाताओं से संपर्क किया।
आज यात्रा में ग्रामीणों के बीच सेक्टर प्रभारी सुदामा राजवाड़े ने कहा कि केंद्र सरकार के नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ गई है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं रोजमर्रा की जरूरत की चीजें महंगी हो गई है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में धान खरीदी से किसानों की आर्थिक आय में बढ़ोतरी हुई है नरवा गौठान बाड़ी और गोबर सभी किसानों के आए उत्पादक साबित हो रहे हैं नरमा संवर्धन की योजना से छोटे छोटे नालों पर पानी रोकने का काम हो रहा है जिससे जलस्तर भी बढ़ रहा है।
बिजली हाफ जैसी योजनाओं ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचाया है राजीव व मितान क्लब के गठन से गांव गांव में युवाओं को अनुदान के माध्यम से सालाना ₹100000 दी जा रही है कौशल विकास के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिला स्तर पर सिमट खोल दिए गए हैं जिसमें स्व सहायता समूह के माध्यम से छत्तीसगढ़ में तैयार उत्पादों को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, इसके माध्यम से भी लोगों को रोजगार दिलाया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम अभियान के दौरान पूर्व सरपंच कुंती स्थेपन विलियम दसरू राम सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के अलावा व अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।