आफताब आलम
बलरामपुर/पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में शासकीय आत्मानन्द अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूल बलरामपुर में सायबर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं को सायबर फ्रॉड/सायबर अपराधों से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गयी ।
सायबर अपराधों के नए नए तरीकों और उससे सावधानी के सम्बंध में जानकारी दी गयी। सायबर अपराधों की त्वरित सूचना के लिए भारत सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1930 में जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया । इस अवसर पर स्कूल के लगभग 150 छात्र छात्राएं , संस्था के प्राचार्य, टीचर्स, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, सायबर प्रभारी आर के साहू सहित साइबर सेल की टीम ,थाना प्रभारी सुनील तिवारी मौजूद थे।