गोपाल शर्मा / भाटापारा। जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी विधानसभा भाटापारा ने इस वित्तीय बजट को निराशाजनक बताया है आम बजट से मध्यमवर्ग गरीबों जरूरतमंदों को कोई राहत नहीं मिली है आम वर्ग मध्यम वर्ग के लिए बजट निराशाजनक है जिसमें कि रोजमर्रा घरेलू दैनिक दिनचर्या में काम आने वाले आटा गेहूं चावल सब्जी दूध गैस पेट्रोल डीजल खाने का तेल रेलवे का भाड़ा जीएसटी आम आदमी मध्यमवर्ग को इन सब रोजमर्रा के सामानों में क्या छूट दी गई है इस बजट से मध्यमवर्ग आम आदमी को कोई राहत नहीं है बहुत ही निराशाजनक बजट है
जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी विधानसभा भाटापारा ने इस वित्तीय बजट को बताया निराशाजनक
