नारायणपुर : CG NEWS : छत्तीसगढ़ के घनोरा थाना इलाके में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जवानों ने सर्चिंग के दौरान यहां 5 किलो IED बरामद किया है
ITBP और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई के दौरान ओरछा मार्ग टेकानार में मिले 5 किलो का IED को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया गया है। आशंका ये जताया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।