रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ लोक साहित्य के पहले सत्र के अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

Share this

रायपुर। State Level Youth Festival : छत्तीसगढ़ लोक साहित्य के पहले सत्र के अध्यक्ष डा.परदेशीराम वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन पहले सत्र में कहानी रचना एवं दूसरे सत्र में कविता पाठ का आयोजन होगा। युवा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन पहले सत्र में कहानी रचना पाठ में 8 प्रतिभागी भाग लेंगे। युवा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन दूसरे सत्र में कविता पाठ में 16 प्रतिभागी भाग लेंगे।

महासमुंद के बंधु राजेश्वर खरे ने अपनी कहानी में शीर्षक माटी के आसरा का वाचन किया। कहानी में लाखन मंडल के भरे पूरे परिवार के बारे में बताया गया। लाखन मंडल के गुजर जाने के बाद उसके बेटे बिसरू के शराब और जुए की लत से बिगड़ने और संपत्ति को नही बचाने की बात पर केंद्रित रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *