IND vs NZ 2nd T20 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज़ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया।
इस रोमांचक जीत में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद में एक चौका की मदद से 26 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी शानदार बैटिंग करते हुए 20 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाये।