आग अभी भी जारी हैं, लपटें तेजी से फैल रही है। बताया जा रहा हैं कि लगभग 40 एकड़ गन्ना की फसल आग की चपेट में है।

सूचना के काफी देर बाद दमकल की टीम पहुँची। दमकल और बोर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी हैं। किसान रमेश चन्द्रवंशी, जलसू और सीताराम सहित कई किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। पांडातराई थाना के ग्राम रुसे की घटना हैं।