सरगुजा। एसडीएम के मार्गदर्शन में नयाब तहसीलदार आई सी यादव द्वारा लखनपुर में बार दाने के अफरा-तफरी को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में बनाफर यादव ग्रामीण के घर से 2284 बोरी बरदाना जब्त किया गया।
यह कार्यवाही राजस्व टीम के द्वारा देर रात तक की गई। धान खरीदी केंद्र नीमहा समिति में केवल 205 बारदाना स्टॉक दिखा रहा है। पूरा मामला लखनपुर विकासखंड निमहा धान खरीदी केंद्र का है।