देश दुनिया वॉच

हिट एंड रन की खौफनाक वारदात, कार ने स्कूटी सवार युवकों को घसीटा, एक की मौत

Share this

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा अभी हॉस्पिटल में भर्ती है। दिल्ली पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर ड्राइवर समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे केशवपुरम थाने की दो पीसीआर वैन इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थीं। तभी उसमें सवार पुलिस कर्मियों ने देखा कि कन्हैया नगर इलाके के प्रेरणा चौक पर एक टाटा जेस्ट कार ने एक्टिवा स्कूटी में जोरदार टक्कर मारी। इस स्कूटी पर दो युवक बैठे थे। इसमें से एक युवक हवा में उछलकर कार की छत पर गिरा। वहीं, दूसरा युवक टक्कर लगने से उछलकर कार की विंडस्क्रीन और बोनट के बीच फंस गया, जबकि स्कूटी नीचे बंपर में फंस गई।

इस हादसे के बाद आरोपियों ने कार रोकने की बजाय मौके से भगा दी, लेकिन पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने तकरीबन तीन सौ मीटर पीछा करने के बाद कार में सवार सभी 5 लोगों को पकड़ लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम में फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों घायलों को अस्ताल पहुंचाया, जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, मेडिकल जांच में पाया गया है कि सभी कार सवारों ने शराब पी रखी थी। ये सभी छात्र हैं और शादी समारोह से लौटने के बाद इलाके में घूम रहे थे। उधर, स्कूटी सवार युवकों की पहचान कैलाश भटनागर और सुमित खारी के रूप में हुई है। दोनों जींस की मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में काम करते थे। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान कैलाश भटनागर के रूप में हुई है, जबकि सुमित खारी का इलाज जारी है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304, के अलावा 304A/338/279/34 के तहत केस दर्ज किया गया है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *