नई दिल्ली : Sukesh Chandrasekhar Case : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने जैकलीन को एक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए दुबई जाने की अनुमति दे दी है। दो दिन पहले ही एक्ट्रेस ने दुबई जाने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी।
Sukesh Chandrasekhar Case : इतने दिन तक दुबई में है कार्यक्रम
एक्ट्रेस जैकलीन ने कहा था कि उन्हें पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27 से 30 जनवरी तक दुबई में रहने की अनुमति दी जाए। इसके लिए जैकलीन की ओर से बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में एक आवेदन दायर किया था।
ED ने जैकलीन के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने बुधवार को ED को समय दिया और मामले की सुनवाई के लिए 27 जनवरी की तारीख तय की थी।