देश दुनिया वॉच

SUICIDE NEWS : पूर्व भाजपा पार्षद ने परिवार समेत की आत्महत्या, इस वजह से उठाया कदम…

Share this

मध्यप्रदेश। SUICIDE NEWS : विदिशा एक हैरान करने वाला खबर सामने आया है जहा पूर्व भाजपा पार्षद ने परिवार समेत जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने बेटों की बीमारी से परेशान था। इसी से तंग आकर परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली।

घटना गुरुवार शाम की बताई गई है। भाजपा के पूर्व पार्षद संजीव मिश्रा घर पर ही थे। पहले मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा- ‘ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी ना दें यह बीमारी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी डीएमडी, प्रार्थना।’, मिश्रा की यह पोस्ट वायरल होते ही परिचित व रिश्तेदारों को किसी अनहोनी को अंदेशा हुआ और वे उनके घर पहुंचे। वहां मिश्रा दंपती व दोनों बेटों को गंभीर हालत में तड़पते हुए पाया। मिश्रा दंपती व दोनों बेटों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बताया जा रहा है कि मिश्रा के करीबियों के अनुसार जब वे उनके घर पहुंचे तो बाहर से दरवाजा बंद था। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से मिश्रा के घर का दरवाजा तोड़ा गया। घर में संजीव मिश्रा, उनकी पत्नी नीलम मिश्रा, बेटा अनमोल (13) तथा सार्थक (7) बेहोश हालत में मिले। मिश्रा की पूरे परिवार समेत खुदकुशी की खबर मिलते मौके पर पहुंचे विदिशा के भाजपा नेता व पुलिस व प्रशासन के अधिकारी। विदिशा के भाजपा नेता इस घटना से बेहद व्यथित हैं। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि मिश्रा ऐसा भी कदम उठा सकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *