देश दुनिया वॉच

वसंत पंचमी आज, घर- घर होगी मां सरस्वती की पूजा, कब और कैसे करें पूजा, जानें सबकुछ

Share this

आज वसंत पंचमी का त्योहार है। वसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा करने का महत्व होता है। इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, विद्यारंभ और नया कार्य करना काफी शुभ होता है।

ऐसे करें मां सरसवती की पूजा

वसंत पंचमी तिथि पर विद्या की देवी मां सरसवती प्रगट हुईं थीं। ऐसे में इस दिन इनकी विशेष पूजा आराधना का महत्व है।

– आज सबसे पहले घर पर देवी सरस्वती की मूर्ति को पूजा स्थल पर रखें। इसके बाद कलश स्थापित करते हुए नवग्रहों की पूजा करते हुए पूजा का संकल्प लें।

– पूजा में पहले गंगाजल से आचमन और स्नान कराएं।

– मां सरस्वती को पीले रंग का फूल, वस्त्र और मिठाईयां अर्पित करें।

– इसके बाद मां सरस्वती के मंत्रों का जाप करें।

– मां सरस्वती की पूजा के बाद अपने इष्टदेवों की आराधना करें।

पंचमी तिथि की शुरुआत 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट हुई

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल पंचमी तिथि की शुरुआत 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट हुई है । पंचमी तिथि 26 जनवरी को सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक रहेगी। ऐसे में सरस्वती पूजा के लिए सुबह 07 बजकर 12 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक की जा सकती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *