गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने नगर निगम परिसर में झंडा फहराया इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थे 23 नंबर वार्ड के पार्षद ठाकरे एवं पार्षद एस वेंकटरमना निगम के महापौर ने कहा कि हमें नगर निगम एवं नगर निगम क्षेत्र के आसपास स्वच्छता पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना है नगर निगम एवं उनके कर्मचारी तो सफाई करते ही हैं साथ ही साथ आम जनता से अनुरोध किया कि वे भी सफाई पर पूर्ण तरह इमानदारी से स्वच्छता भरते जिससे पालिका क्षेत्र के साथ साथ आपका अपना घर भी स्वच्छ एवं सुरक्षित रहे बीमारी कोसों दूर रहे हम कोविड-19 से उठने के बाद भी आज भी किसी ना किसी रूप में कोविड-19 में दर्शन देता ही रहता है इसलिए स्वच्छता हमें भड़कना है यह हमारा जीवन का एक हिस्सा बन चुका है
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने नगर निगम परिसर में किया ध्वजारोहण
