प्रांतीय वॉच

गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर विजय दयाराम के. ने किया ध्वजारोहण

Share this

अधिकारियों-कर्मचारियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस

आफताब आलम
बलरामपुर / कलेक्टर विजय दयाराम के. ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय भवन के प्रांगण में प्रातः 07.30 बजे ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगान का गायन किया तथा भारत माता की जय व गणतंत्र दिवस अमर रहे’ के नारे लगाये। इसके उपरांत कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ परिसर स्थित महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों ने सभाकक्ष में देशभक्ति गीतों की मनोरम प्रस्तुति दी। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  एस. एस. पैंकरा, डिप्टी कलेक्टर  अनमोल विवेक टोप्पो, इंदिरा मिश्रा,  राजीव जेम्स कुजूर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *