दीपेश निषाद नगरी — राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर धमतरी में दांडिक प्रकरणों के लिए अभियुक्तगणों हेतु निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण छत्तीसगढ के द्वारा चीफ डिफेंस, डिप्टी चीफ डिफेंस एवम असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल की नियुक्ति कर दिनांक 16/01/2023 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट,न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी जज हाई कोर्ट एवम अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवम अन्य माननीय न्यायमुर्ति महोदय छत्तीसगढ हाई कोर्ट बिलासपुर एवम जिला एवम सत्र न्यायालय परिसर धमतरी के उपस्थिति में जिला न्यायाधीश माननीय श्री के एल चरयाणी , अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार ,श्री विनोद कुमार देवांगन ,श्री विजय कुमार साहू, माननीय सुनीता टोप्पो, सीजेएम श्री अनिल प्रभात मिंज , न्यायधीश महोदया सीमा प्रताप चंद्रा, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री क्रान्ति कुमार सिंह, न्यायधीश महोदया मनीषा ठाकुर एवम चीफ डिफेंस श्री राजकुमार सोनी, डिप्टी चीफ डिफेन्स श्री धनंजय तिवारी, असिस्टेंट डिफेंस श्री अभिषेक जैन, श्री खिलेंद्र प्रताप साहू के उपस्थित में संपन्न हुआ। इस काउंसिल का मुख्य उद्देश्य विधिक सेवा अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित मापदंडों वाले अभियुक्तगणों को दांडिक मामले में निशुल्क उनके मामले का संचालन एवम सहयोग प्रदान करना, डीफेंस काउंसिल के रूप में आरोपी के गिरफ्तारी के पूर्व से उसके अंतिम निर्णय तक उसके सभी अधिकारों की जानकारी प्रदान करना एवम उसके रक्षा के लिए उसके समस्त हक को निशुल्क प्रदान करने की व्यवस्था की गई है, यह कार्यालय जिला एवम सत्र न्यायालय परिसर जिला धमतरी के प्रथम तल पर कार्यालय दिवस पर सुचारू ढंग से संचालन किया जाएगा, जिसमे चीफ डिफेंस श्री राजकुमार सोनी, डिप्टी चीफ डिफेंस श्री धनंजय तिवारी असिटेंट डिफेंस श्री अभिषेक जैन, श्री खिलेंद्र प्रताप साहू उपस्थित रहेंगे।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल ऑफिस धमतरी का शुभारंभ किया गया
