संजय महिलांग
बेमेतरा । जिले के नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय नवागढ़ के छात्रों छात्राओं को शपथ दिलाई गई अनुविभागीय अधिकारी उमाशंकर बंदे व तहसीलदार केशवराम वासनिक के द्वारा तत्पश्चात छात्र छात्राओं ने नगर भ्रमण करते हुए रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर भ्रमण किया जिसमें मुख्य रुप से प्रोफेसर निर्मल कुमार,अजय नवरंग,राजकुमार भारद्वाज,विकास जोशी,परमेश्वर पात्रे,शिखा गेडाम,लिना चेलक,अजीत चतुर्वेदी,युगराज वर्मा,मनोज साहू,साहिल कुर्रे,आर्यभट्ट,निखिल चौबे,किशोर सेन,रवीना,अवंतिका,हरिश,राहुल,पंकज,माना साहू,संगीता,पुजा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे ।