हिंडालको माइंस कर्मचारी संघ (इंटर) के प्रथम अधिवेशन सामरी में झारखंड के सांसद धीरज प्रसाद साहू के साथ तीन विधायक अधिवेशन में हुए शामिल
सांसद धीरज प्रसाद साहू हिंडालको द्वारा कर्मचारियों का शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा संगठित होकर हिंडालको के विरुद्ध लड़े लड़ाई
कुसमी(फिरदौस आलम) बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत हिंडालको माइन्स सामरी पाठ में हिंडालको माइन्स कर्मचारी संघ (इंटक) के प्रथम अधिवेशन में झारखंड के राज्यसभा सांसद तथा छोटानागपुर बॉक्साइट वर्कर्स यूनियन इंटक के महासचिव धीरज प्रसाद साहू तथा झारखंड राज्य के विधायक हुए शिरकत l
आपको बता दें कि झारखंड और छत्तीसगढ़ सीमा पर हिंडालको माइन्स का बॉक्साइट खनन कार्य चलता है, सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के सामरी पाठ में हिंडालको माइन्स कर्मचारी संघ इंटक के प्रथम अधिवेशन का कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य के राज्यसभा सांसद प्रसाद धीरज प्रसाद साहू विधायक रामचंद्र सिंह, विधायक डाक्टर इरफान अंसारी, राजेश कश्यप, इस्तेखार हुसैन शामिल हुए l
हिंडालको माइन्स कर्मचारी संघ इंटक के प्रथम अधिवेशन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि हिंडालको अपने एग्रीमेंट के तहत कर्मचारियों के साथ काम नहीं कर रही है, जब तक एकजुट होकर हिंडालको के प्रति विरोध नहीं किया जाएगा, तब तक हिंडालको छत्तीसगढ़ और झारखंड की खनिज संपदा का शोषण करते हुए निवासरत छत्तीसगढ़ झारखंड के कर्मचारियों का भी शोषण करते रहेगी, जरूरत है एकजुट होकर हिंडाल्को के विरोध मुहिम चलाने की,नहीं तो हिंडालको जिस तरीके से विगत पिछले 15 साल भाजपा सरकार में शोषण की है, उसी तरीके से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार तथा झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में कर्मचारियों का शोषण करते रहेगी कर्मचारियों को जागना पड़ेगा l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा की हिंडालको आपके जमीन को कौड़ियो के भाव लेते है,और आपको रोजगार नही मिलता है,मैं साहू जी से कहुगा कंपनी के फेयर मेन को बुलाकर मजदूरों के सामने वास्ता करे कि आप हमारी बाक्साइड ले जा रहे हो और हमे क्या दे रहे हो ,न यहा मेडिकल कालेज है, न यहा स्कूल है,और न ही सीएसार का फंड है, पैसे हमारे कहा जा रहे है l छत्तीसगढ़ में जो लूट है हमे लगता है झारखण्ड में भी यही लूट है l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय साहू ने कहा की
सांसद महोदया इनकी कुछ जरूरत की समस्या है, आपके ध्यान में आकर्षित करना चाहूंगा , सियेशार फंड का यहा उपयोग नही हो रहा है, राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मिल कर यहा पर सियेशार फंड से सड़क हॉस्पिटल, स्कूल का यहा विकास कराये, जिस प्रकार हम लोग छत्तीसगढ़ झारखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनाए है,और जिस प्रकार देश में इंटक को मजबूत कर के श्रमिक वर्ग की लड़ाई लड़ रहे है, धीरज प्रसाद साहू के निर्देश में झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और पूरे देश में इंटक को मजबूती मिल रही है, और मुझे वर्तमान में सरगुजा संभग का प्रभार मिला है l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश कश्यप ने कहा की
इस अधिवेशन का बिशेस महत्व है, क्योंकि दो साल कोविड़ का रहा है,नीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में यहां इकट्ठा हुवे है, छत्तीसगढ़ एक समृद्ध प्रदेश है,यहा के मुख्यमंत्री प्रदेश को एक मुकाम में पहुचने के लिये दिन रात जग रहे है, आपके हक और अधिकार के लिये मुख्य अतिथि उनसे वास्ता होगी और आपकी जो मांगे है, हॉस्पिटल, स्कूल, सड़क बुनयादी जरूरत की वह बात होगी, जो कि आपका अधिकार है, इंटक में वह ताकत है, जो मागने से नही मिलती, तो इंटक में छीनने की भी ताकत है, और यह लड़ाई इंटक लड़ेगा, आप लड़ेगे , जमीन हमारी, पानी हमारा, और हम अपने ही घर में नोकरी के लिये भिख माग रहे है, ये दुर्भाग्य नही तो क्या है , चिंता न करे इंटक के साथी आपके साथ है, ये जो अन्याय आपके साथ हुवा है, आने वाले समय मे नही होगा, आपका हक का जो है, आपको जरूर मिलेगा l