आफताब आलम
बलरामपुर/बलरामपुर जिले में सरगुजा संभाग पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर तथा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्ग दर्शन में चौकी वाड्रफनगर के परिसर में अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा के द्वारा अचानक उत्पन्न कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए रीफोर्समेंट प्लानिंग के तहत आने वाले बल को घटना के जगह पहुंचने के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया l
इस आयोजन में थाना बसंतपुर, रघुनाथ नगर, चलगली, चौकी वाड्रफनगर,डिंडो,बलंगी से आस्मिक स्थिति से निपटने वाली बल बलवा ड्रिल से संबंधित सामग्रियों के साथ उपस्थित हुए, जिन्हें अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफ नगर के द्वारा ब्रीफ किया गया, आने के कारणों को बताया गया, तथा भविष्य में कानून व्यवस्था निर्मित होने पर त्वरित रिस्पांस करने के संबंध में बल को जानकारी दिया गया l
इस आयोजन में थाना बसंतपुर अखिलेश सिंह, रघुनाथ नगर निरीक्षक बाजी लाल सिंह, चलगली उपनिरीक्षक के पी सिंह, चौकी वाड्र्फ नगर उपनिरीक्षक विनोद पासवान, डीडो उपनिरीक्षक भागवत नायकर, बलंगी उपनिरीक्षक अब्दुल मुनाफ सभी अपने अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे l