रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाइन हेलिपैड से रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा विकासखण्ड के ग्राम सरोरा के लिए रवाना हैं। सीएम आज आज बलौदाबाजार विधानसभा के दो गांवों सरोरा और बलौदाबाजार विकासखण्ड के पुरैना-खपरी गांव में आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे।
सरोरा रवानगी से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्ती रूकी हुई है। मार्च में ऐसा कौन सा मुहूर्त आने वाला है जिसमें राज्यपाल ने हस्ताक्षर करने की बातें कही हैं। बता दें की कल राज्यपाल ने आरक्षण विधेयक पर हस्थाक्षर किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि अभी मार्च तक का इंतजार कीजिए।
वहीं पेट्रोल डीजल के दाम कम कर बिक्री के किए जाने के बयान पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सेंट्रल एक्साइज खत्म करें तब राज्य में ऑटोमेटिक पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते हैं।
नारायण चंदेल के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप पर सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह पहले कहा करते थे कि उसका बेटा अपराध किया है तो उसके बाप को फांसी लगा दी लेकिन अब अपने बयान से क्यों पलट रहे हैं। उन्होंने कहा कि नारायण चंदेल के बेटे ने आदिवासी महिला के साथ अनाचार किया है।