देश दुनिया वॉच

Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव…फेकें गए पत्थर, टूटे शीशे

Share this

Vande Bharat Express : बिहार के कटिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर से पत्थर फेकें गए। जब वंदे भारत एक्सप्रेस कटिहार डिवीजन के दालखोला स्टेशन से गुजर रही थी तो अचानक आवाज आई। C-6 में दाहिनी ओर की खिड़की का कांच टूट गया है। मौके पर CRPF पहुंची लेकिन पथराव करने वालों को नहीं पकड़ पाई।

आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि ने मामले की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पथराव करने वाले आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

बता दें कि बिहार से हाल ही में वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है। पीएम मोदी ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इससे पहले भी कई बार वंदे भारत ट्रेन पर हमले हो चुके हैं।

Vande Bharat Express : इन रूटों पर चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस

1- दिल्ली से वाराणसी (यूपी)
2- अंबाला/ऊना (हिमाचल प्रदेश)
3- कटरा (जम्मू और कश्मीर)
4- चेन्नई-मैसूर
5- मुंबई-गांधीनगर
6- बिलासपुर-नागपुर
7- हावड़ा-जलपाईगुड़ी
8-सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *