पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही का थाना प्रभारी ने दिलाया भरोसा l
कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत भुर्षापारा वार्ड क्रमांक 04 के निवासी कृष्णा बरगाह के घर रात करीब 12 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियो ने कृष्णा बरगाह के घर मे घुस कर उसके सारे मवेशियों को खोला और एक बैल को उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में ले जाकर काटा।
खेत की गहराई लगभग 6-8 फीट थी। हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ता शीतल तिर्की ने शाम करीब 7 बजे, हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष निखिल गुप्ता के पास कॉल किया, कॉल के माध्यम से उन्होंने सारे घटनाक्रम की जानकारी निखिल गुप्ता को दी। निखिल गुप्ता को घटना की जानकारी मिलते ही वे अपने कुछ कार्यकर्ता प्रांजल गुप्ता, हरितेश बुनकर, बृजेश यदुवंशी, सौरभ यादव, उत्तम गुप्ता, विक्की सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल पर जब अपने साथियों के साथ जाकर देखा तो बैल का आधा गला नीचे की ओर से कटा हुआ था, बैल के पेट के अंदर का पाचन नली को छोड़कर पेट का सारा भाग गायब था, और आगे की एक टांग सहित पीछे के दोनो टांग का सारा मांस गायब था, और जांघ का सारा हिस्सा गायब था।
घटनास्थल की जांच के बाद निखिल गुप्ता ने अगले ही दिन अपने कुछ साथियों और बैल के मालिक के साथ कुसमी थाना जाकर घटना की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज करवाने के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक पाण्डेय के आदेशानुसार बैल की पोस्टमार्टम जांच कराई गई। पोस्टमार्टम की जांच के दौरान पोस्टमार्टम की जांच कर रही डॉ शालीनता मीनू एक्का व परीक्षित कुमार सहित हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष निखिल गुप्ता, कुसमी थाने के प्रधानारक्षक ओमप्रकाश पैंकरा व प्रधानारक्षक राजेन्द्र टेकाम, सहायक उप निरीक्षक नवासय, आरक्षक संजय कुजूर, आरक्षक कामेश्वर पैंकरा सहित हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ता प्रांजल गुप्ता, शीतल, हरितेश, बृजेश, प्रकाश, सौरभ, उत्तम, विक्की मौजूद रहे।
पोस्टमार्टम के पश्चात हिन्दू युवा मंच के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मरे हुए गौ वंश का विधिवत् अंतिम संस्कार कर दफनाया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
थाना प्रभारी कुसमी सुनील कुमार केरकेट्टा द्वारा आश्वाशन दिया गया की गौ वंश के हत्या के आरोपी को ढूंढकर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की जाएगी।